चतरा, अगस्त 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा के चुंदरू धाम में दस दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर सिमरिया एसडीओ सन्नी राज ने मंगलवार को महोत्सव स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश पूजा कमेटी को दिया। बताया गया कि बुधवार को कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय महोत्सव शुरू हो जायेगा। इधर महोत्सव संचालन के लिए बनारस से आचार्य जयनारायण मिश्र टंडवा पहुंच चुके हैं। जो हर रात भागवत कथा का प्रवचन देंगे। कमेटी के संजीत गुप्ता ने बताया कि 29 अगस्त और 4व 5 सितंबर को भक्ति जागरण का आयोजन होगा। बहरहाल सुरक्षा को लेकर एसडीओ, बीडीओ देवलाल उरांव तथा इंस्पेक्टर अनिल उरांव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...