चतरा, दिसम्बर 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दस दिन से हाथी के आतंक से किसान काफी परेशान है। वन विभाग द्वारा लगाया गया झटका मशीन भी हाथी के दांत की तरह सिर्फ दिखावे का रह गया है। हाथी ने अब तक दर्जनो मकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ पालतू पशुओं को कुचल डाला । हाथी घर में रखे सैकडो मन अनाज चट करने के साथ खेतो में लगे आलू मटर, टमाटर और ईख के फसलो को रौंद डाला है। वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने का मुकम्मल व्यवस्था नही करने के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। सिमरिया थानाक्षेत्र में 15 दिसम्बर को लातेहार जिला से एक बिगडैल हाथी का प्रवेश हुआ है। हाथी ने 15 दिसम्बर की रात प्रखंड के बेलगडा प्राथमिक विद्वालय के दरवाजा तोड कर चार बोरा मध्यान्ह भोजन के चावल को खा गया। चावल खाने के बाद उमेश साव, द...