उरई, दिसम्बर 22 -- जालौन। 10 दिन पूर्व सूने घर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 35 लाख रुपये के जेवर चोरी होने के मामले में पुलिस अभी तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा चोरी की अन्य घटनाओं का भी अभी तक खुलसा नहीं हो सका है। हालांकि चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमें लगी हुई हैं। फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर बने हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया भवानीराम निवासी संजीव कुमार 11 दिसंबर को अपने साले के शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम अंडा गए थे। घर पर उनके ससुराल पक्ष के लोग सास, ससुर, साला, सलहज, दादी सास भी आए थे। सभी लोग कुछ जेवर पहनकर और बाकी जेवर घर में ही अलमारी में सुरक्षित रखकर शादी में शामिल होने के लिए गए थे। उसी रात किसी समय चोरों ने सूने घर के सामने के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अंदर घर मे...