गंगापार, जून 6 -- क्षेत्र के अंधियारी गांव में 10 दिन के भीतर दूसरी बार 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया। जहां एक ओर ग्रामीण अंधेरे में है तो वही दूसरी तरफ भीषण गर्मी में रात बिताने को लोग विवश है। विद्युत उपकेंद्र फतेहपुर कायस्थान अंतर्गत अंधियारी गांव में काली मंदिर के सामने लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को जल गया। जबकि एक हफ्ता पूर्व ट्रांसफॉर्मर व स्मार्ट मीटर एवं केबल समेत धू-धू कर जल गया था। ग्रामीणों का कहना है की ट्रांसफार्मर के क्षमता से अधिक कनेक्शन बांट दिया गया है। 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाए जाना अति आवश्यक है। जबकि इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक ट्रांसफॉर्मर का भार क्षमता नहीं बढ़ाया गया है। जिसके चलते आए दिन ट्रांसफ...