अमरोहा, अक्टूबर 4 -- अमरोहा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले को लेकर तैयारियों में तेजी आई है। मेला स्थल को 10 जोन और 22 सेक्टर में बांटा जाएगा। मेले की सभी तैयारियों को पूरा कराने को अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। 28 अक्तूबर से तिगरी गंगा मेला छह नवंबर तक चलेगा। एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। पांच नवंबर को मुख्य स्नान होगा। तिगरी गंगा मेले में इस बार 30 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासनिक स्तर से मेले को लेकर सभी तैयारियों का खाका खींच लिया गया है। डीएम स्तर से हर सप्ताह मेले की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। सभी तैयारियों को पूरा कराने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। मेले को इस बार 10 जोन और 22 सेक्टर में बांटा जाएगा। मेले में...