गिरडीह, जुलाई 8 -- जमुआ। जमुआ के अंसारी चौक स्थित अल जमजम टूर एंड देवर्ल्स के कार्यालय में उमराह पर जाने वाले 58 यात्रियों को प्रशिक्षण (तरबियत) कैंप आयोजित कर उसे उमराह के सारे अरकान को बारीकी से दिया गया। ये 58 यात्री मक्का व मदीना के लिए रवाना होंगे। मौके पर उक्त टूर के डायरेक्टर मौलाना सगीर अहमद रिजवी, सय्यद इमामउद्दीन रिजवी और सलमान रजा मरकजी ने संयुक्त रूप से बताया कि 10 जुलाई 2025 को गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों से 58 लोगों का ग्रुप उमराह के लिए मक्का मदीना रवाना होगा। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कैंप में आये जायरीनों (यात्रियों) को प्रशिक्षक मुफ्ती मोसर्रफ हुसैन मिसवाही ने उमराह की फजीलत पर बयान दिया। इसके बाद मुफ्ती अब्दुल कुद्दूस आवैसी ने मक्का एवं मदीना शरीफ से जुड़ी अहम बातें बताई। हज के अरकान और यात्रा से जुड़ी जा...