महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- भगवानपुर। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने शनिवार को नौतनवा उपजिलाधिकारी को एक लिखित पत्र देकर 10 अक्टूबर को मंडलीय पंचायत परसामलिक थाना क्षेत्र के लुठहवा पंचायत भवन पर कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। लिखा है कि लुठहवा पंचायत भवन पर मंडलीय पंचायत का आयोजन होगा। मण्डलीय पंचायत में ग्राम सभा में किसानों को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा जंगली जानवरों से फसलों के बचाव, वृद्धा, विधवा पेंशन, किसानों को उर्वरक की समस्या, किसानों को सम्मान निधि, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि समस्याओं का समाधान कराने के लिए विभाग से मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...