गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में राम पार्क विस्तार स्थित बालाजी मंदिर के सामने से पुलिस ने मंगलवार रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस को आंध्र प्रदेश से लाया गया दस किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस मंगलवार को राम पार्क कालोनी स्थित बालाजी मंदिर के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोककर उसके तलाशी ली। उसके कब्जे से दस किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्कर ने अपना नाम कदमपुरी निवासी मंगल बाजार राम पार्क ट्रोनिका सिटी बताया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तस्कर मूलरूप से आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम का रहने वाला है। वह आंध्र प्रदेश से महज तीन हजार रुपये किलो में गांजा खरीदकर लाता है। लोनी और दिल्ली एनसीआर में गांजा की छोटी पुड़िया बनाकर मह...