चित्रकूट, जनवरी 20 -- चित्रकूट। संवाददाता सहायक आयुक्त राज्य कर की ओर से कोतवाली में दर्ज कराए गए टैक्स चोरी के मामले की पुलिस छानबीन में जुट गई है। एक दिन पहले ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकृत फर्म समेत आठ फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। माना जा रहा है कि टैक्स चोरी का यह एक बड़ा और संगठित गिरोह है। जिसने बिना किसी कारोबार के ही सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाई है। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त निखिल कुमार के मुताबिक उन्होंने संबंधित फर्म की जांच के दौरान पूरी तरह से फर्जीवाड़ा पाया है। जिसमें कुरेशी नईम भाई हनीफभाई ने कूटरचित बिजली बिल और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेसर्स रायल इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म का जीएसटी पंजीकरण कराया। जिसका व्यापार स्थल कर्वी क्षेत्र का दर्शाया गया। जांच के दौरान जीएसटी पोर्टल पर फर्म का स्थाय...