बक्सर, दिसम्बर 26 -- नावानगर, एक संवाददाता। केसठ प्रखंड के दसियांव गांव में हरसु ब्रह्म जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। समिति के लोगों ने बताया कि इस बार पचीसवां सात दिवसीय भव्य रामायण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जो 23 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। रामायण सम्मेलन की तैयारी को लेकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर शिव मंदिर एवं पोखरा परिसर की साफ-सफाई शुरू कर दी है। युवाओं की टोली कार्यक्रम स्थल को सजाने-संवारने में जुटी हुई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाने की योजना भी बनाई जा रही है। आयोजकों ने बताया कि रामायण सम्मेलन में प्रसिद्ध कथावाचकों के साथ-साथ काफी संख्या में साधु संत- महात्मा शा...