रामगढ़, मई 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जैक बोर्ड दसवी की परीक्षा में हाई स्कूल सौंदा डी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेहतर परिणाम हासिल किया है। परीक्षा में कुल 108 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें 43 फर्स्ट डिवीजन, 59 सेकंड डिवीजन और तीन विद्यार्थियों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की। वहीं दो विद्यार्थी मार्जिनल और एक परीक्षा में अनुपस्थित रहा। छात्रा पूजा मुखर्जी ने सर्वाधिक 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी। वहीं निशु कुमारी ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और प्राची कुमारी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त तृतीय स्थान पर रही। स्कूल के अनुज कुमार खत्री, शिक्षक उदय भान सिंह, आरती साहू, सरफराज अहमद, श्वेता मिश्रा, राहुल त्रिपाठी आदि ने परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान...