धनबाद, अगस्त 15 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले कुंदन सिंह के पुत्र व 10वीं का छात्र श्रीराज सिंह की गुरुवार को उसके दोस्तों ने पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राज ने घटना की शिकायत जोड़ापोखर पुलिस से की है। पुलिस को दी शिकायत में घायल राज ने कहा कि वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद टेम्पों से अपने जियलगोरा घर लौट रहा था। तभी डिगवाडीह में कार से पीछा कर टेम्पो को रोक कर हुसैन अब्बास, सचिन यादव, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, हर्ष यादव, आदर्श आनंद ने मारपीट कर घायल कर दिया। सिर पर ईंट से वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...