मिर्जापुर, अगस्त 26 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सत्यानगंज मोहल्ला स्थित नगर पालिका इंटर कालेज के गेट पर मंगलवार की दोपहर दो छात्र आपस में भिड़ गए। एक छात्र ने दूसरे छात्र की लाठी-डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया। प्राथमिक उपचार के उसे वाराणसी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अहरौरा के कंचनपुर गांव निवासी 16 वर्षीय विनीत सिंह उर्फ संजू पुत्र मुंदर सिंह हाईस्कूल का छात्र है। वह सत्यानगंज मोहल्ला स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता है। दोपहर भोजन अवकाश के बाद विनीत विद्यालय के बाहर गेट से कुछ दूरी पर खड़ा था। उसी दौरान दूसरा छात्र वहां पहुंच गया। एक छात्र ने दूसरे छात्र पर लाठी-डंडे से प्रहार कर दिया। कॉलेज के प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर ने बताया कि दोनों दसवीं के छात्र हैं। दोपहर जब भोजन के लिए ...