मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा निवासी संजय ठाकुर के पुत्र व जिला पार्षद फणीश कुमार उर्फ चुन्नू का भतीजा देव शंकर कुमार (15) शनिवार सुबह से लापता है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने रविवार को थाना में शिकायत की है। जिला पार्षद ने बताया कि उनका भतीजा व दशमी का छात्र देव शंकर कुमार बाइक से निकला था जो शाम तक घर लौटकर नहीं आया। उसकी बाइक समस्तीपुर जंक्शन की पार्किंग में खड़ी मिली है। परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...