पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए 69 परीक्षा केंद्र अंतिम रूप से बना दिए गए हैं, जहां पर परीक्षार्थी परीक्षा देगे। तीन नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बारे में बोर्ड ने अंतिम केंद्रों की सूची जारी कर भेज दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 66 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए जिलेभर के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से आपत्तियां मांगी थी। आपत्तियों का निस्तारण करते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए 69 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर सूची यूपी बोर्ड को भेज दी थी। अंतिम परीक्षण के बाद जिलेभर में 69 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं, जहां पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आठ पुराने केंद्रों को काटकर उनके स्थान पर नए केंद्र बनाए गए, ज...