प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को दशाश्वमेध मंदिर के परिसर में बड़ी घटना होने से बच गई। परिसर के हवन कुंड की छत का प्लास्टर गिर गया। मंदिर के सहायक पुजारी सोमजी शास्त्री ने बताया कि घटना सुबह आठ बजे की है। उस समय जलाभिषेक के लिए लोग आना शुरू हो गए थे। कुंड के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया है। इसकी वजह से ऐसा हुआ। वहीं प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष तीर्थराज पांडेय ने कहा कि घटना के दोषी अधिकारी व ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...