दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। दशहरे के मौके पर आज दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। लाल किले में चल रही रामलीला देखने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा। मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर के लिए पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि 3 और 4 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है। आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। सोमवार 6 अक्टूबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।पहले ही कर दिया था मौसम विभाग ने अलर्ट दिल्ली मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली( उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली) और एनसीआर (NCR), साथ ही पानीपत, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फर्रुखनगर, कोसाली (हरियाणा), और बरेली (उत्तर प्रद...