हापुड़, अक्टूबर 3 -- शासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद दशहरा पर्व पर गंगानगरी अंधेरे में डूबी रही। बृहस्पतिवार को पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रहने से श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान रहे। त्योहारी सीजन में हुए इस बिजली संकट ने लोगों की नाराजगी बढ़ा दी और बिजली विभाग सवालों के घेरे में आ गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दशहरा जैसे पर्व पर जब शहर में रामलीला और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हो रहे थे, तब अचानक से बिजली गुल हो गई। करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही, जिससे पूरे नगर में अंधेरा छाया रहा। गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं और मेले में आए दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने एसडीओ और एक्सईएन की शिकायत बिजली निगम के एमडी तक पहुंचाई। उनका कहना था कि त्योहारी सीजन में इस तरह की लापरवाही से गंगानगरी की छवि पर भी असर पड़ता है...