अमरोहा, जुलाई 7 -- दशहरी आम का सीजन समाप्ति की ओर है। अब बागानों में मात्र दस से 15 प्रतिशत ही दशहरी बची है। इसके साथ ही लंगड़े की बारी आ गई है। चौसा-फजरी भी धूम मचाने के लिए तैयार है। उद्यान विशेषज्ञों के मुताबिक पूरी दुनिया में मिठास के चलते अपनी अलग पहचान रखने वाली दशहरी आम अब 8-10 दिन का मेहमान है। इसके बाद दशहरी के दीवानों को इसके लिए सालभर इंतजार करना होगा। फिलहाल सीजन के आखिरी पढ़ाव में दशहरी की कीमत भी बढ़ गई है। बीते हफ्ते तक जिस क्वालिटी का दशहरी 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा था, अब उसकी कीमत 30 रुपये प्रति किलो से अधिक पहुंच गई है। उधर, दशहरी की करीब-करीब विदाई के संग बाजार में लंगड़ा आम की दस्तक भी शुरू हो गई है। लंगड़ा अपने रसीले व अधिक गुदे के लिए प्रसिद्ध है। जिला उद्यान अधिकारी डा.संतोष कुमार के मुताबिक जिले के बागानों में स...