नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- हिंदू धर्म में कई ऐसे त्योहार हैं जो हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं। जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब इसका खात्मा करने भगवान अलग-अलग रूप में आएं। आज 2 अक्टूबर को पूरे देश भर में दशहरा मनाया जाएगा। त्रेता युग में भगवान राम ने अंहकार की मूरत रावण का खात्मा करके धर्म को संकट से बचाया था। हर साल इसी जीत का जश्न दशहरा के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो रावण को लेकर कई तरह की कथाएं प्रचलित हैं। ठीक वैसे ही रावण को लेकर अलग-अलग विचार भी हैं। कोई कहता है कि रावण राक्षस था, तो वहीं कई लोग उसे परम ज्ञानी बोलते हैं। इसी तरह कई रावण की पूजा भी होती है। इस बारे में हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने भी बात की।शिवभक्त था रावण दरअसल प्रवचन के दौरान एक शख्स ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या रावण की पूजा करना सही है या फिर गलत? ब...