बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- दशहरा मेले में चौक-चौराहों पर पुलिस की होगी तैनाती चेवाड़ा, निज संवाददाता । दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय थाना में बीडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव, थानाध्यक्ष देव कुमार व अन्य मौजूद थे। पूजा समिति के लोगों को मंदिर और पंडाल के निकट पेयजल की व्यवस्था करने भीड़ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। दशहरा मेले के दौरान पूजा समिति के लोगों की पहचान के लिए बैच लगाने का कहा गया। पूजा के दौरान किसी भी तरह के अफवाहों से बचने तथा निर्धारित रूट से प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...