पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में गुरुवार को रावण दहन कार्यक्रम किया गया जबकि छतरपुर प्रखंड के डाली में शुक्रवार को रावण दहन कार्यक्रम किया गया। मौके पर आयोजित मेले में काफी संख्या में लोग जुटे और रावण दहन का आनंद उठाया। श्री चंद्रशेखर आजाद क्लब के नेतृत्व में विजयदशमी के शुभ अवसर पर मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में रावण दहन किया गया। पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने मुख्य अतिथि सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, विभाकर नारायण पांडेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा, चेंबर फेडरेशन के उपाध्यक्ष रिंकू दुबे, राजदेव उपाध्याय के साथ रावण दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने किया। पूर्व महापौर अ...