देवरिया, अक्टूबर 4 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। दशहरा मेला में गुरूवार की रात को महुआडीह चौराहे पर दो गुटों में मारपीट हो गई। जिससे मेले में अफरा- तफरी जैसा माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों गुटों के युवक फरार हो गए। महुआडीह चौराहे पर दशहरा का मेला लगा था। मेले में देर रात को लोगों का आना- जाना लगा था, उसी दौरान किसी बात को लेकर युवाओं के दो गुटों में विवाद हो गया, देखते ही देखते बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। जिससे मेले में अफरा- तफरी जैसा माहौल हो गया। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों गुटों के युवक मौके फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...