सीवान, अक्टूबर 3 -- सीवान, एक संवाददाता। बिजली कंपनी की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवारा कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। शहर के श्रीनगर, ललित बस स्टैंड, बबुनिया मोड़ स्थित पूजा पंडाल, फतेहपुर मोड़, पीदेवी मोड़ स्थित पूजा पंडाल व मेला क्षेत्रों में लगाए गए कैनोपी व काउंटर उपभोक्ताओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पूजा पंडालों व मेला क्षेत्र में पहुंचे लोग योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर पूजा पंडालों व मेला क्षेत्रों में लगाए गए काउंटरों पर बिजली से जुड़ी हर तरह की शिकायतें सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिहार सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बिजली कंपनी लगातार सक्रिय है। बिहार ...