बलिया, अक्टूबर 4 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में बीएसी परिवार दुर्गा पूजन समिति की ओर से भुट्टेश्वरनाथ मंदिर पोखरा के परिसर में काशी से आई ब्राह्मणों की टोली ने तीन दिवसीय गंगा और शिव आरती का समापन गुरुवार की देर शाम किया। इस दौरान पोखरा और मंदिर परिसर को झालर व रंग-बिरंगी सजाटव और दीपों की रोशनी से पोखरा जगमगा उठा। शिवलिंग स्थापित नाव और शिवलिंग पर चढ़ते गंगा जल के अद्भुत दृश्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। काशी से पधारे पंडितों ने मां गंगे की आरती आरंभ की। दीपमालाओं और पुष्पवर्षा के बीच जब शंखनाद और नगाड़ों के साथ आरती 'ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता गूंजी, तो पूरा वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठा। इसके बाद शिव आरती में शिव तांडव स्तोत्र के सामूहिक उच्चारण और जयघोषों से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। नगर पं...