शामली, सितम्बर 3 -- नगर के मोहल्ला सरावज्ञान स्थित श्री 1008 भगवान नेमिनाथ जैन मंदिर में चल रहे दशलक्षण महापर्व के अंतर्गत छठा दिन 'उत्तम संयम दिवस' के रूप में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। मंगलवार सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंगला आरती, अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके पश्चात जिनवाणी वाचन, प्रवचन और सत्य धर्म की महिमा पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिन भर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वाध्याय, प्रवचन, सामूहिक पूजन और ध्यान-धारणा प्रमुख रहे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बालिका मंडल, महिला मंडल और युवाओं ने भक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धा समर्पित की। पूरे वातावरण में धार्मिक ऊर्जा और भक्ति की लह...