बिजनौर, सितम्बर 6 -- श्री दिगम्बर जैन पंचायती व सरजायती मन्दिर मे दशलक्षण पर्व नवें दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म की पूजा की गई।।धर्म के ऊपर चर्चा करते हुए मंत्री नीरज जैन कहते हैं आकिंचन्य धर्म अर्थात भगवान के सिवा लोक मे कोई भी /कुछ भी (परिग्रह ) मेरा नहीं है ऐसा भाव जब सच्ची श्रद्धा ( सम्यग्दर्शन) के साथ होता है तब उत्तम आकिंचन्य धर्म नाम पता है सामूहिक परक्षाल व श्री भगवान शान्ति नाथ पर शान्ति धार की गई शान्ति धारा करने का सौभाग्य बीना जैन परिवार ने प्राप्त किया उत्तम आकिंचन्य धर्म के सम्बंधित नवग्रह, पंचमेरू मडला, पूजन विधि विधान से दिवाकर जैन ने सामूहिक पूजन में नमन जैन प्रियांशु जैन जनेश्वर दास जैन पारशनाथ जैन, वसु जैन भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष राजीव जैन भगवान महावीर की वेदी लोकेश जैन, अंजू जैन सरजायती मंदिर में भगवान नेमिनाथ की वेदी...