हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। पर्वराज दशलक्षण पर्व का छठा दिन कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ मंदिर में उत्तम संयम धर्म के रूप में मनाया गया। सुबह मंदिर में अभिषेक पूजन, शांतिधारा का रोहित जैन शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसमें काफी संख्या में जैन भक्त शामिल हुए। धर्म के लक्षण उत्तम संयम धर्म पर प्रवचन देते हुए जैन विद्धान रोहित जैन शास्त्री ने कहा कि मन और इन्द्रियों को नियंत्रित करना, विषयों के प्रति आसक्ति को हटाना ही संयम है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए संयम बहुत आवश्यक है। उन्होंने सुगंध दशमी का पूजन विधि विधान से संपन्न कराया। दशलक्षण महापर्व में सोमवार रात रेणुका जैन, बबीता जैन, नीतू जैन, वसुधा जैन, भावना जैन, मंजू जैन, ममता जैन, रितिका जैन, रूपल जैन ,शिल्पी जैन, श्वेता जैन, रुबी जैन द्वारा जैन धर्म की 12 भावनाओं पर ...