गोरखपुर, अक्टूबर 3 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात बदमाश मकान के पीछे से घर में घुस कर लगभग दो लाख के जेवरात और 70 हजार नकदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गयी। पीड़ित के अनुसार, बदमाश भागते समय महिला को जान से मारने की धमकी भी दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के ग्राम थवईरामपुर निवासी विकास विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी मेडिकल कॉलेज पर दवा की दुकान है। गुरुवार की रात लगभग दस बजे उसकी मां गायत्री देवी घर पर अकेली थी। मकान के पीछे से बदमाश घर में घुस गए और लगभग दो लाख रुपये सोने व चांदी के ज्वेलरी और 70 हजार नकदी चुरा लिए। आरोप है कि आवाज सुनकर उसकी मां घर के अंदर कमरे के तरफ गई तो चोर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। वह बाहर निकल कर शोर मचाने ल...