मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के बल्थी चौक के समीप शुक्रवार करीब 11 बजे अलाव ताप रहे दवा व्यवसायी पर बदमाशों ने कार्बाइन से दो राउंड फायरिंग की। इसमें वे बाल-बाल बच गए। कंबल को छेदते हुए गोली निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश महमदपुर मकसूदन गांव की ओर भाग गए। इस दौरान चौक पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। मामले को लेकर परसा गोप निवासी दवा व्यवसायी विजय कुमार शर्मा ने ओपी में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी के साथ दुकान के अंदर पैसेज में बैठकर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान हेलमेट पहले बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। पुत्...