साहिबगंज, जनवरी 22 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । प्रखंड के गुमानी नदी के पास स्थित आम बगान में गुरुवार को दवा व्यवसायियों की कार्यशाला सह वन भोज कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप मौजूद थे। बरहरवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक आनंद सहित सुमन कुमार, विक्रांत कुमार व कमल सिंह को दवा व्यवसायियों ने बुके व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप ने कहा कि दवा विक्रेता समाज में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। आम लोगों की उनसे विशेष अपेक्षाएं जुड़ी होती हैं। ऐसे में सभी दवा व्यवसायियों को सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही औषधियों का क्रय-विक्रय करना चाहिए। साथ ही दवाओं से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन व व्यवस्थित रखना जरूरी है, ताकि बिना किसी परेशानी के व्यवसाय किया जा सके। अन्य अतिथियों...