विकासनगर, जून 9 -- कैमिस्ट एसोसिएशन विकासनगर की अर्द्धवार्षिक सभा में दवा विक्रेताओं को एक्सपायर दवाओं के डिस्पोजल के साथ ही दवाओं के रखरखाव की जानकारी दी गई। बैठक में सीनियर ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने दवा व्यापार में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एक्सपायर दवाओं को कैसे निस्तारण, नारकोटिक्स दवाओं के खरीद ब्रिकी, जीवन रक्षक दवाओं के रखरखाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही अन्य समस्याओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उमाकांत अग्रवाल, कुंवरजीत भंडारी, राजकुमार शर्मा, डॉ. एनपी राणा, अमित राणा, राजेश गुलेरिया, सुशील सैनी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...