हाथरस, जुलाई 20 -- फोटो:40-सीडीओ पीएन दीक्षित शनिवार को बागला जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जनऔषधि केंद्र पर जानकारी लेते हुए व उपस्थित सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश। दवा लेने वाले मरीजों को बिल उपलब्ध कराएं: सीडीओ सीडीओ ने शनिवार को किया बागला जिला अस्पताल का निरीक्षण जन औषधि केंद्र संचालक को मरीजों का बिल देने के दिए निर्देश हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने शनिवार को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, एनआरसी और जनऔषधि केंद्र जायजा लिया। जन औषधि केंद्र से दवा खरीदने वालों को बिल नहीं दिए जाने की जानकारी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और केंद्र संचालक को प्रत्येक मरीजों को दवा के बदले में बिल देने के निर्देश दिए। सीडीओ पीएन दीक्षित शनिवार की दोपहर को अचानक शहर के बागला संयुक्...