कुशीनगर, अक्टूबर 2 -- कुशीनगर। घर से दवा लेने निकले एक ब्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के किनारे धान के खेत मे गुरुवार को मिला। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया सागर धुस टोले के सरेह में एक चालीस वर्ष व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मौके पर पुलिस पहुँची शव को पीएम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान सिरसिया सागर धुस टोला निवासी राधेश्याम पांडे के पुत्र रामेश्वर पांडे 40 वर्ष के रूप में हुई। गुरुवार के दिन गांव के कुछ लोग सरेह में चारा काटने के लिये गए तो देखा कि बदबू आ रही थी तो लोग पास के खेत मे जाकर देखे तो शव दिखा। रामेश्वर पांडे की माँ ने शव की पहचान अपने तीसरे नम्बर की पुत्र रामेश्वर के रूप में की।उनके परिवार के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले मंगलवार के दिन 5बजे लगभग रामेश्वर दवा लेने के लिये घर घर से निकले...