बदायूं, जून 3 -- गांव के बाहर दवा लेने पैदल जा रहे फल विक्रेता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, फल विक्रेता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा थाना क्षेत्र के म्याऊं-दातागंज रोड स्थित सैंजनी गांव के बाहर हुआ। यहां गांव के ही रहने वाले फल विक्रेता सुरेंद्र 35 वर्ष पुत्र नेकराम, घर से मेडिकल पर दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सुरेंद्र की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं सुरेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सुरेंद्र की मौत के बाद पत्नी मीरा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ...