पीलीभीत, जनवरी 13 -- बरखेड़ा। दवा लेने जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई। हादसा गन्ना भरा ट्रक बचाने को लेकर हुआ। हादसे की सूचना गजरौला पुलिस को दी गई है। गांव परेवा अनूप निवासी सोहनलाल ने बताया कि उनके छोटे भाई छत्रपाल की पत्नी 42 वर्षीय रामवती पड़ोस में रिश्ते के नाती कर्मवीर के साथ गजरौला क्षेत्र के गांव सुहास में खुजली की दवा लेने गई थी। दवा लेकर लौटते समय जैसे ही गांव उगनपुर में पहुंची, तभी सामने से गन्ना भरा ट्रक आता देख बाइक। चालक कर्मवीर ने उसे बचाने का प्रयास किया। अचानक बाइक रुकने से उस पर बैठीं रामवती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद कर्मवीर, अपने किसी रिश्तेदार के चौपहियां वाहन से गंभीर रूप से घायल रामवती को सीएचसी बरखेड़ा लेकर पहुंचा। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान रामवती को मृत घोषित कर दिय...