बदायूं, जनवरी 13 -- उसहैत, संवाददाता। दवा लेने जा रहीं दो महिलाओं पर सांड ने अचानक हमला किया। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सहाआदतगंज की है। थाना क्षेत्र के गांव इटौवा के रहने वाले रामनिवास की 54 वर्षीय पत्नी सुनीता और गांव की रहने वाली ओमवीर की 28 वर्षीय पत्नी मंजीत दवा लेने कटरा सहाआदतगंज में आई थीं। इसी दौरान उन पर सांड ने हमला बोल दिया। सांड ने सुनीता और मंजीत को पटक कर घायल कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय सुनीता की मौत हो गई, जबकि मंजीत का इलाज जारी है। सुनीता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सांड के हमले में हुई मौत के बाद पर...