फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद थाना क्षेत्र के खरेटा गांव निवासी आकाश सोमवार को अपनी मां सीमा के साथ दवा लेने आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल आया था। इसी दौरान युवक अचानक लापता हो गया। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आकाश की मां सीमा कुछ देर के लिए पानी पीने के लिए चली गई थी। आकाश इसी बीच अस्पताल परिसर से कहीं चला गया। जब वह वापस लौटीं तो बेटा वहां नहीं मिला। बेटे के लापता होने पर सीमा व्याकुल हो गईं और अस्पताल सहित आसपास के इलाके में भाग-दौड़ कर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीमा ने बताया कि बेटे की दवा लेने वे अस्पताल आई थीं। जानकारी मिलने पर पिता रामसेवक सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और तलाश की लेकिन। परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है ।

हिंदी हिन्...