मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- घोड़ासहन,निप्र। एसएसबी ए कम्पनी अठमोहान पोस्ट के अधिकारियों ने शुक्रवार को घोड़ासहन बड़ा बाजार स्थित दवा दुकान में छापेमारी की। स्थानीय पुलिस अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में तकरीबन आठ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं दुकानदार राकेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट विजय कुमार के अनुसार कतिपय तस्करों की निशानदेही पर इस दुकान की पहचान की गयी। जब्त दवाओं में प्लानोकफ कफ सीरप के 14 पैकेट, नीजासीन के 2000 टैबलेट, स्पास ट्रासलीन प्लस के 2304 कैप्सूल, टिरसीन के 2350 कैप्सूल, ट्राइकेयर एपी-190 टैबलेट, स्पासमो प्रोक्सीवॉन के 120 कैप्सूल, एंक्सिट 0.5 के 1550 व 0.25 के 150 टैबलेट, ब...