सीवान, अगस्त 28 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हसैनी मोड़ स्थित विमास मेडिकल दुकान में मंगलवार की रात चोरी की वारदात हुई। इस मामले में मेडिकल स्टोर के मालिक डॉ. अनु बाबू ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। डॉ. अनु बाबू ने बताया कि 26 अगस्त की रात करीब 10 बजे वे अपनी मेडिकल दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह 27 अगस्त को करीब 5 बजे जब वे दुकान पहुंचे तो देखे कि उनकी दुकान का शटर एक तरफ से उठा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर पाया कि काउंटर में रखे लगभग 4 लाख 90 हजार रुपये कैश की चोरी हो गई हैं। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दुकान के शटर से घुसकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि हर बार चोरी की...