बेगुसराय, अगस्त 28 -- बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के फतेहा दुर्गा स्थान के समीप बुधवार की रात एक दवा दुकान में आग लगने से करीब 10 लाख रुपए मूल्य से अधिक की दवा जल कर राख हो गई। पीड़ित दुकानदार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा देने की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि बुधवार की रात करीब 11:30 बजे शरारती तत्वों ने उनकी दुकान में ज्वलनशील पदार्थ छींटकर आग लगा दी। इस घटना में दुकान के भीतर रखी सभी दवाइयां, उपस्कर व अन्य कीमती चीजें जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...