मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोइरिया निजामत पंचायत के गरीबा गांव में गुरुवार की शाम एक दवा की दुकान पर सुई लेने के बाद तपेश्वर साह (68) की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले को लेकर मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने पारू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें झोला छाप को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता तपेश्वर साह को पैर में घाव था। गांव के चौक पर एक झोला छाप से दिखाने गया, जहां उन्होंने सुई लेने की बात कही। सुई देने के बाद पिता को बेचैनी होने लगी। सूचना पर पहुंचे तो देखा कि पिता बेहोश होकर गिर हुए हैं और दवा की दुकान बंद है। सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ. ने मृत घोषित कर दिया। उधर, ...