सोनभद्र, जून 19 -- वैनी। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में बुधवार रात में एक दवा दुकान पर पेड़ उखड़कर गिर गया। पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, दुकान पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। इससे बड़ी घटना टल गई। बताया जा रहा है कि रायपुर थानान्तर्गत वैनी बाजार में धर्मशाला के सामने दुबेपुर गांव निवासी मुन्ना सिंह का मकान है। इसी मकान में दवा की दुकान संचालित होता है। दो दिन से हो रही आंधी के साथ बारिश की वजह बुधवार की रात में दुकान के सामने मौजूद नीम का पेड़ जड़ सहित उखड़ कर दवा की दुकान पर गिर गया, जिससे दुकान के आगे लगा टिनशेड एवं पीलर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस दौरान दुकान पर बैठे लोग किसी तरह पेड़ गिरता हुआ देख इधर-उधर भाग गए। जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई और बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...