सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में दवाओं की चोरी कर जलाए जाने 72 घंटे के अंदर अस्पताल से दवा चोरी कर जलाने के मामले में रंगहाथ पकड़ा गया आरोपित को जब्ती सूची नहीं होने के कारण थाने से ही जमानत दे दी गयी है। बताया जाता है कि 24 दिसंबर की रात सदर अस्पताल से वैध दवाओं की चोरी कर अस्पताल गेट पर ही जलाकर आरोपित हाथ सेंकते पकड़ा गया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दवाओं को जब्त कर आरोपित को नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के बयान पर नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई। हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को ठोस साक्ष्य नहीं मिल सके, इसके कारण आरोपी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत थाने से ही जमानत दे दी गई। जब इस पूरे मामले में जब्त दवा को लेकर पुलिस से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो चौंकाने...