भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पांचवें राष्ट्रीय फार्माको विजिलेंस सप्ताह के आयोजन के क्रम में सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के एडीआर (एडवर्स ड्रग रिएक्शन) सेंटर द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। विभाग के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार की अगुवाई में आयोजित रैली मेडिकल कॉलेज कैंपस से सोमवार की सुबह निकली। यहां से निकली रैली डीआईजी ऑफिस, बड़गाछ चौक, एसएम कॉलेज चौक, मनाली चौक होते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंची। रैली में शामिल डॉक्टरों ने दवा के साइड इफेक्ट के बारे में पंपलेट बांटकर जागरूक किया। इस मौके पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. खुर्शीद अनवर, पीजी छात्र डॉ. शत्रुघ्न, डॉ. मोइनुद्दीन, डॉ. आफताब, डॉ. शरद, डॉ. सफीउर रहमान सैफ, डॉ. मनोज, डॉ. शाइस्ता, लैब टेक्नीशियन इमरोज राणा एवं डाट...