देवरिया, अक्टूबर 4 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बड़हरा में एक अधेड़ ने गुरूवार की रात को दवा की जगह संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की मानें तो रात के अंधेरे में दवा की जगह अधेड़ ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी बुद्धू प्रसाद (55) पुत्र स्व. चैतु काफी दिनों से खांसी से परेशान थे। खांसी से राहत पाने के लिए उनकी दवा चल रही थी, शुक्रवार की शाम को वह खांसी की दवा खा रहे थे कि उसी दौरान अचानक बिजली चली गई और घर में अंधेरा छा गया। परिजनों की मानें तो अंधेरे में वे दवा की जगह पास में रखे जहरीला पदार्थ निगल लिए। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी, परिजन आनन- फानन ...