लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता दवाओं के उत्पादन और मेडिकल उपकरणों के निर्माण में बढ़ावा समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए यूपी प्रोमोट फार्मा काउंसिल और रायबरेली स्थित नाइपर में गुरुवार को समझौता ज्ञापन पर दस्तखत हुए। एनेक्सी में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि इस एमओयू से प्रदेश को दवाओं व मेडिकल उपकरणों के निर्माण, अनुसंधान व नवाचार और कौशल विकास के क्षेत्र में लाभ होगा। सरकार का उद्देश्य प्रदेश को फार्मा, बायोटेक व मेड-टेक क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, केवी राजू व डॉ. जीएन सिंह और नाइपर की निदेशक सुभिनी ए. सराफ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अवनीश अवस्थी ने कहा कि नाइपर के साथ साझेदारी से राज्य में कौशल विकास और शोध आदि क...