पीलीभीत, जून 10 -- नगर पालिका के ईओ आवास में वर्ष 2005 से अस्थायी तौर पर संचालित सपा के जिला कार्यालय को खाली कराने व कब्जा लेने का नोटिस चस्पा होते ही राजनीति गरमा गई है। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने मासिक बैठक के बाद आनन फानन में प्रेस कांफ्रेंस की। बताया कि भाजपा के दवाब में अधिकारी नियम कायदों से इतर दफ्तर खाली कराने का असंवैधानिक प्रयास कर रहे हैं। इसका विरोध करेंगे। नकटादाना चौराहे पर स्थित नगर पालिका परिषद के ईओ आवास में अस्थायी तौर पर संचालित सपा दफ्तर को दस जून को खाली कराया जाना है। पालिका के ईओ ने सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिया है। आठ जून को रात्रि में पार्टी के कार्यालय पर चस्पा नोटिस पर सपा जिलाध्यक्ष जग्गा ने बताया कि नोटिस छह जून का है और यह रात्रि आठ जून को चस्पा किया गया है। एक दिन का समय देकर खाली करने को कहा...