गाज़ियाबाद, जून 2 -- गाजियाबाद। भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषजसंहिता आयोग (पीसीआईएमएंडएच) में सोमवार से पांच दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथिक दवाओं के औषधि प्रवर्तन, गुणवत्ता नियंत्रण कर्मियों और औषधि निर्माताओं के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गाजियाबाद, श्रीनगर, नई दिल्ली सीसीआरएएस, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश, दक्षिण अंडमान और निकोबार, मणिपुर, मेघालय, पुडुचेरी और राजस्थान से कुल 15 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन के बाद तकनीकी सत्र डॉ. जयंती ए. और डॉ. श्वेता मोहन दवाओं में प्रयुक्त धातु और खनिज दवाओं के मानकीकरण पर व्याख्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...