रामपुर, सितम्बर 18 -- औषधि विभाग की ओर से एक अप्रैल से 31 अगस्त तक सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की गई। इस दौरान जनपद के 94 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और 13 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसके अंतर्गत 100 नमूने इनमें चार बिना लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठान से, 81 औषधि, 17 वेटनरी और दो कॉस्मेटिक संग्रहित किए गए। इनमें से चार नमूने फेल हो गए। जिनके विरुद्ध सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की कार्यवाही की जा रही है। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि एक बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमार की कार्रवाई कर 54570 रुपये की औषधि सीज की गई। सात सितंबर को मोरी गेट पर स्थित नशीली दवा (कोडीन सिरप) के विक्रेता के प्रतिष्ठान पर पुलिस विभाग के साथ छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 17 लाख रुपये की औषधि सीज की गई और दो व्यक्ति गिरफ्...